पांच बातें ओशो के अनुसार जिंदगी को खुश रखने के लिए
1. जीवन को जैसा है वैसा ही स्वीकार करो ।
२. अपने अंदर के सूक्ष्म भाव को बाहर तक प्रकट करो ।
3.जीवन एक यात्रा है मंजिल नहीं ।
4.विचारों से आजादी पाव इमोशंस को आजाद करो ।
text
5.जीवन को खुले दिल खुले दिमाग और खुली आंखों से देखो ।