Sri lanka vs west indies

L vs WI 2nd ODI Pitch Report In Hindi Today Match: श्रीलंकाई जमीन पर मेजबान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम और मेहमान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में आज दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज में का पहला मैच जीतकर श्रीलंकाई टीम को शुरुआती बढ़त मिल चुकी है और आज वो अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरने वाली है। श्रीलंकाई टीम का लक्ष्य टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज का खिताब भी अपने नाम करना होगा। श्रीलंका-वेस्टइंडीज दूसरा वनडे मैच पालेकेले के पालेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी शाई होप (Shai Hope) करेंगे, जबकि मेजबान श्रीलंका वनडे टीम की अगुवाई चरिथ असलंका (Charith Asalanka) करते नजर आएंगे। मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा।

टी20 फॉर्मेट की तरह वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में भी श्रीलंका और वेस्टइंडीज के आंकड़े बराबरी पर चलते रहे हैं। मौजूदा वनडे सीरीज के पिछले मैच में जीत के साथ श्रीलंकाई टीम ने वेस्टइंडीज पर एक मैच की बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच अब तक वनडे इतिहास में आयोजित हुए 66 मुकाबलों में 32 मैचों में श्रीलंकाई टीम को जीत मिली है, वहीं वेस्टइंडीज की टीम को 31 मैचों में विजय हासिल हुई है। तीन मैच बेनतीजा रहे। इसके अलावा श्रीलंकाई जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच हुए 19 वनडे मुकाबलों में अब मेजबान श्रीलंकाई टीम 14 मैच जीत चुकी है जबकि वेस्टइंडीज अब भी तीन जीत पर अटकी हुई है। दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला था। आज होने वाले दूसरे वनडे मैच में दोनों टीमों के बीच आंकड़ों की भी कड़ी टक्कर होने वाली है। इस मैच में पाथुम निसंका (Pathum Nissanka), वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga), ब्रैंडन किंग (Brandon King), एविन लिविस (Evin Lewis) और अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) जैसे कई स्टार खिलाड़ियों पर

SL vs WI 2nd ODI Pitch Report: श्रीलंका-वेस्टइंडीज दूसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

SL vs WI 2nd ODI Pitch Report In Hindi: आज (23 October 2024) श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। मैच का आयोजन पालेकेले के पालेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस सीरीज के पहले मैच में मेजबान श्रीलंकाई टीम ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से मात देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। अगर आज श्रीलंका जीत दर्ज करने में सफल रही तो अजेय बढ़त हासिल करते हुए वो टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमा लेगी। यहां जानते हैं दूसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट।और पढ़ें

SL vs WI 2nd ODI Pitch Report Today Match

श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज दूसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • श्रीलंका-वेस्टइंडीज वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2024
  • आज खेला जाएगा श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज दूसरा वनडे मैच
  • पालेकेले के स्टेडियम में आयोजित होगा दूसरा मुकाबला

SL vs WI 2nd ODI Pitch Report In Hindi Today Match: श्रीलंकाई जमीन पर मेजबान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम और मेहमान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में आज दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज में का पहला मैच जीतकर श्रीलंकाई टीम को शुरुआती बढ़त मिल चुकी है और आज वो अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरने वाली है। श्रीलंकाई टीम का लक्ष्य टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज का खिताब भी अपने नाम करना होगा। श्रीलंका-वेस्टइंडीज दूसरा वनडे मैच पालेकेले के पालेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी शाई होप (Shai Hope) करेंगे, जबकि मेजबान श्रीलंका वनडे टीम की अगुवाई चरिथ असलंका (Charith Asalanka) करते नजर आएंगे। मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा।

टी20 फॉर्मेट की तरह वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में भी श्रीलंका और वेस्टइंडीज के आंकड़े बराबरी पर चलते रहे हैं। मौजूदा वनडे सीरीज के पिछले मैच में जीत के साथ श्रीलंकाई टीम ने वेस्टइंडीज पर एक मैच की बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच अब तक वनडे इतिहास में आयोजित हुए 66 मुकाबलों में 32 मैचों में श्रीलंकाई टीम को जीत मिली है, वहीं वेस्टइंडीज की टीम को 31 मैचों में विजय हासिल हुई है। तीन मैच बेनतीजा रहे। इसके अलावा श्रीलंकाई जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच हुए 19 वनडे मुकाबलों में अब मेजबान श्रीलंकाई टीम 14 मैच जीत चुकी है जबकि वेस्टइंडीज अब भी तीन जीत पर अटकी हुई है। दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला था। आज होने वाले दूसरे वनडे मैच में दोनों टीमों के बीच आंकड़ों की भी कड़ी टक्कर होने वाली है। इस मैच में पाथुम निसंका (Pathum Nissanka), वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga), ब्रैंडन किंग (Brandon King), एविन लिविस (Evin Lewis) और अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) जैसे कई स्टार खिलाड़ियों पर फैंस की निगाहें टिकी होंगी।

श्रीलंका-वेस्टइंडीज दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच की पिच रिपोर्ट (SL vs WI 2nd ODI Pitch Report)

आज श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला वनडे सीरीज का दूसरा मैच भी पालेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। इस पिच पर हमेशा से बल्लेबाजों का रुतबा देखने को मिला है। यहां कुछ दिन पहले हुए सीरीज के पहले वनडे के आधार पर पिच का आकलन करें तो उस दिन भी बल्लेबाजों ने दबदबा दिखाया था। बारिश से प्रभावित उस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.3 ओवर में 4 विकेट पर 185 रन बना लिए थे जिसके बाद बारिश की वजह से खेल रुक गया। काफी देर बाद मैच शुरू हुआ तो श्रीलंकाई टीम के सामने डकवर्थ-लिविस नियम (DLS) के तहत 37 ओवर में 232 रन बनाने का बड़ा लक्ष्य रखा गया, लेकिन ये पिच ही ऐसी है कि कठिन लक्ष्य के बावजूद श्रीलंकाई टीम ने 31.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। ऐसे में आज एक बार फिर दूसरे वनडे में बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। गेंदबाजों में यहां स्पिनर्स को तेज गेंदबाजों से ज्यादा मदद मिलती नजर आ सकती है।

श्रीलंका के पालेकेले स्टेडियम में पिछले 5 वनडे मैचों के स्कोर और नतीजे (Last 5 ODI Match Stats At Pallekele)

तारीख टीमें स्कोरकार्ड मैच का नतीजा
4 सितंबर 2023 भारत बनाम नेपाल नेपाल- 230 रन, भारत- 147/0 (20.1 ओवर) बारिश से प्रभावित भारत 10 विकेट से जीता (D/L)
9 फरवरी 2024 श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान श्रीलंका- 381/3, अफगानिस्तान- 339/6 (50 ओवर) श्रीलंका 42 रन से जीता
11 फरवरी 2024 श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान श्रीलंका- 308/6, अफगानिस्तान- 153 ऑलआउट श्रीलंका 155 रन से जीता
14 फरवरी 2024 श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान अफगानिस्तान- 266 ऑलआउट, श्रीलंका- 267/3 (35.2 ओवर) श्रीलंका 7 विकेट से जीत
20 अक्टूबर 2024 श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज- 185/4 (38.3), श्रीलंका- 232/5 (31.5) श्रीलंका 5 विकेट से जीता

west indies vs sri lanka

sri lanka vs west indies

maheesh theekshana

sherfane rutherford

wanindu hasaranga

pallekele weather

sl vs wi odi

sl vs wi

pallekele international cricket stadium weather

west indies cricket team

sri lanka national cricket team

srilanka vs west indies

pallekele international cricket stadium

sri vs wi

 

  • Related Posts

    India vs New Zealand Highlights,

    India vs New Zealand Highlights, 1st Test, Day 1: Day Called Off Without Toss Due To Rain In Bengaluru India vs New Zealand Highlights: Unrelenting rain wiped out play on…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *