Kk singerआज 25 अक्टूबर को आप गूगल के डूडल को जब देखेंगे तो आपको आज बॉलीवुड के दिवंगत गायक केके की एनिमेटेड तस्वीर नजर आती है। गूगल का डूडल आज इस खास वजह से याद कर रहा है।
गूगल ने बनाया सिंगर केके का डूडल (सौ.सोशल मीडिया)
Singer KK Google Doodle: गूगल हर जानकारी को बड़े ही खास तरीके से पेश करता ही है इसके डूडल भी किसी ना किसी शख्सियत और घटनाओं से संबंधित होता है। आज 25 अक्टूबर को आप गूगल के डूडल को जब देखेंगे तो आपको आज बॉलीवुड के दिवंगत गायक केके की एनिमेटेड तस्वीर नजर आती है। आखिर आज गूगल केके को क्यों याद कर रहा है चलिए जानते है आगे।
1996 में इस फिल्म के गाने में दी थी आवाज
गूगल का डूडल भावपूर्ण गायन और रोमांटिक ट्रैक के लिए जाने जाने वाले प्रसिद्ध पार्श्व गायक सिंगर केके को आज याद कर रहा है। इसके पीछे उनके 1996 में आई फिल्म माचिस के गाने से डेब्यू करने की जानकारी पता चली है। सिंगर केके ने इस फिल्म माचिस में एक फ़ीचर गाने ‘छोड़ आए हम’ से पार्श्व गायक के रूप में शुरुआत की थी।
सिंगर केके का पहला डेब्यू सॉन्ग (सौ.सोशल मीडिया)
उस दौरान भले ही सिंगर ने गाने के कम बोल ही गाए थे लेकिन उनका डेब्यू 25 अक्टूबर यानि इस फिल्म से जुड़ी तारीख से लिया जाता है। इस फिल्म के बाद सिंगर ने 1999 में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अजय देवगन, सलमान खान की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में ‘तड़प तड़प के इस दिल से’ गाया था जिसके बाद उनके गाने इंडस्ट्री पर छाने लगे थे। इस फिल्म को ही उनका असल तौर पर डेब्यू माना जाता है।
सेल्सपर्सन से बने सिंगर
यहां पर हम लोग जहां पर सिंगर केके को उनके गानों से आज भी याद करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि, संगीत के क्षेत्र में कदम रखने से पहले वे एक सेल्सपर्सन रह चुके है। उन्होंने अपने बचपन के प्यार ज्योति कृष्णा से ही शादी की नौकरी छोड़ने और सिंगिंग में जाने के फैसले पर सिंगर को पत्नी ज्योति ने साथ दिया। केके अपने दोस्तों के साथ कीबोर्ड पर जिंगल्स बनाने लगे और इससे पैसे भी कमाने लगे। ऐसा माना जाता है कि 1989 में वह एक बार नई दिल्ली के एक रूफटॉप कैफे में परफॉर्म कर रहे थे, तभी गायक हरि हरन ने उन्हें देखा। इसके बाद उन्हें फिल्मों में गाना गाने के लिए अप्रोच किया था।