गजनी 2 Movie को फिर से बनाया जा रहा है l

 

सूर्या और आमिर के साथ बन रही है ‘गजनी 2’? सूर्या ने पूरा सच बता दिय

बीते कुछ दिनों से खबरें चल रही थीं कि Ghajini 2 को Aamir Khan और Suriya के साथ शुरू किया जाए.Suriya की फिल्म Kanguva 14 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. यहां सूर्या के साथ Bobby Deol और Disha Patani भी हैं. फिल्म की रिलीज़ से पहले सूर्या लगातार मीडिया से बातचीत कर रहे हैं. इसी दौरान ये खबर उड़ने लगी कि Ghajini 2 भी बनने वाली है. ओरिजनल ‘गजनी’ में सूर्या ही थे. आमिर खान ने हिंदी वाले रीमेक को लीड किया था. मीडिया में खबरें चल रही थीं कि ‘गजनी 2’ के लिए आमिर और सूर्या साथ आने वाले हैं. हाल ही में सूर्या ने पिंकविला से बातचीत की. उनसे पूछा गया कि क्या ‘सिंघम’ और ‘गजनी’ के सीक्वल पर काम चल रहा है.

सूर्या वाली ‘सिंघम’ के अब तक तीन पार्ट आ चुके हैं. सूर्या ने उस पर कहा,

मेरे आसपास के सभी किरदार अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़े हैं. कहानी कई साल आगे गई है. अगर वो नई जनरेशन के लिए रेलेवेंट हो तभी हमें उस पर काम करना चाहिए.अगर 40-50% ऑडियंस ये चाहती है तो हमें सिर्फ यही सोचकर आंख बंद कर के इसे शुरू नहीं कर देना चाहिए. अगर हमारे पास ऐसी कहानी हो जो सरहदों के पार जा सके, भाषाओं के पार जा सके और फिर भी लोगों को जोड़ सके, तभी हमें उस पर काम करना चाहिए. 

अल्लू अरविंद सर ‘गजनी 2’ का आइडिया लेकर आए थे और उन्होंने पूछा कि क्या ये मुमकिन है. मैंने कहा कि ऐसा बिल्कुल हो सकता है सर. हम इस बारे में सोच सकते हैं. बातचीत शुरू हुई थी. प्रोसेस चल रहा है. ये फिल्म बन सकती है.    

 

सूर्या ने आगे अजय देवगन और रोहित शेट्टी वाली ‘सिंघम’ पर भी बात की. उन्होंने बताया कि अजय देवगन उनसे पूछते हैं कि तुम ‘सिंघम’ के सीक्वल क्यों नहीं बना रहे हो. उनका कहना होता है कि अगर सही कहानी मिलती है, तभी वो उस फिल्म को बनाएंगे. वरना सिर्फ उसका नाम भुनाने के लिए उस फिल्म को बनाने का कोई पॉइंट नहीं है.

Related Posts

ममता कुलकर्णी ने बताया अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में……?..

ममता कुलकर्णी ने माना…ड्रग तस्कर के लिए शुरू की थी तपस्या, मिलने जेल भी गईं, लंबी साधना,वैराग्य ने बना दिया साध्वी महामंडलेश्वर की पदवी पाने और गंवाने से चर्चा में…

जनसंख्या में अत्यधिक वृद्धि के कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं, जिनमें प्रमुख हैं:

जनसंख्या में अत्यधिक वृद्धि के कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं, जिनमें प्रमुख हैं: प्राकृतिक संसाधनों पर दबाव: जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ती है, प्राकृतिक संसाधनों का अधिक उपयोग होता है, जैसे जल,…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *